तीर्थपुरोहितों ने बदरीनाथ धाम में शुरू किए जा रहे मास्टर प्लान को उन्हें धाम से बेदखल करने का सरकारी षड़यंत्र बताया है। पुरोहितों ने मास्टर प्लान और देवस्थानम एक्ट को वापस न लेने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
नगर के दीनदयाल पार्क में चारधाम तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी महापंचायत की आयोजित सभा में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बदरीनाथ धाम से तीर्थपुरोहितों को मास्टर प्लान के नाम पर बेदखल करना चाहती है। देश के हर तीर्थ पर वहां का तीर्थ पुरोहित रह रहा है लेकिन सरकार बदरीनाथ मास्टर प्लान के नाम पर तीर्थ पुरोहितों से उनके घर और भूमि जबरन छीनकर उन्हें धाम से बाहर करने का षड़यंत्र कर रही है।