चमोली-उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बदरीनाथ माणा भ्रमण के दौरान रड़ांग बैंड में चार दिन से बंद हाईवे का निरीक्षण किया। कहा कि एनएच हाईवे को खोलने में अपने संसाधन बढ़ाकर हर हालत में दो दिन में हाईवे सुचारू करे। मंत्री ने तपोवन के भंग्यूल के धौली गंगा पर बने क्षतिग्रस्त पुल का स्थलीय निरीक्षण कर भंग्यूल के लिए तत्काल स्थाई झूला पुल निर्माण के निर्देश दिए ।