कानपुर के जूही थाना इलाके के आनंदपुरी पार्क के पास बीती रात भाजपा नेता मोहित सोनकर की चप्पलों से पिटाई हो गयी।
दरअसल, भाजपा नेता अपनी एक महिला मित्र के साथ कार के अंदर रंगरलिया मना रहे थे। तभी मोहित की पत्नी और उनकी प्रेमिका का पति अपने-अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गया। इसके बाद मोहित की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मोहित को जूते चप्पलों से जमकर पीटा। वहीं मोहित ने अपनी महिला मित्र के पति को पीट दिया।
हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहीं किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि, महिला के पति ने मोहित के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।