Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 9:30 am IST


डीएम ने लिया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य कर रहे मजदूरों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। दो दिवसीय केदारनाथ भ्रमण के दौरान डीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद वे मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे। उन्होंने डीडीएमए को इस यात्रा सीजन तक पुल पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दूसरे चरण में हो रहे भवन निर्माण, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल भवन, पुलिस थाना और मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर बन रहे घाट का निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने आंदोलनकारी तीर्थपुरोहितों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कोई भी मामला हो, उसे प्रमुखता से निस्तारित किया जाएगा। साथ ही केदारनाथ में भूमि अधिग्रहण व अनुबंध को लेकर प्रभावितों के सभी हक-हकूकों का ध्यान रखा जा रहा है।