Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 11:52 am IST


जनता की राय से तय होगा सीएम का चेहरा


आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड नव निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का विजन युवाओं के सामने रखा। कहा कि आप शहीदों के सपनों का राज्य बनाना चाहती है। सत्ता के दोहन के लिए उत्तराखंड के हितों से खिलवाड़ पार्टी बर्दाश्त नही करेंगी। उन्होंने सीएम के चेहरे के सवाल पर जवाब दिया कि जनता की राय से ही इसे तय किया जाएगा।

कोठियाल शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में लोगों से मुखातिब थे। युवाओं के सवालों केे जवाब में कोठियाल ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने सत्ता सुख तो भोगा लेकिन नवोदित प्रदेश को पैरों पर खड़ा करने की जिम्मेदारी से वे भागते नजर आए। आप की कोशिश होगी कि मैदान के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अच्छी सड़कें, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं हो।