Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 3:17 pm IST

वीडियो

छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार



देहरादून में सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं के साथ वार्ता करके कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है. दोपहर भोजन अवकाश के बाद मतगणना आरंभ की जाएगी. उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.