देहरादून में सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं के साथ वार्ता करके कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है. दोपहर भोजन अवकाश के बाद मतगणना आरंभ की जाएगी. उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.