Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ट्वीटर को अब प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म कू से हुई परेशानी, कू का ट्वीटर एकाउंट किया सस्पेंड...


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म कू के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले ट्विटर ने न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट तक के कई बड़े पत्रकारों के ट्विटर हैंडलों को निलंबित कर दिया था।

हालांकि, इन्हें लेकर एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी कराया था। वहीं ट्विटर की इस हरकत पर कू के सह-संस्थापक मयंक बिदवतका का ट्वीट भी सामने आया। उन्होंने कहा, "मैं भूल गया था। यहां और भी हैं! मैस्टोडॉन का अकाउंट बैन हो गया। 

ट्विटर मैस्टोडॉन के लिंक्स को प्लेटफॉर्म पर नहीं आने दे रहा, यह कह कर कि वे असुरक्षित हैं। अब इसके बाद कू का ट्विटर हैंडल भी सस्पेंड।" उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा, "मतलब आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?"