पिथौरागढ़-आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ऐलोपैथिक दवा लिखने की अनुमति देने के सरकार के निर्णय का आईएमए ने विरोध किया है। मामले में आयुर्वेदिक और ऐलोपैथिक डॉक्टर आमने-सामने हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने इस फैसले का स्वागत किया है तो ऐलोपैथिक डॉक्टरों ने इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के निर्णय सरकार व मंत्री ले रहे हैं। इससे आम लोगों का नुकसान व नेताओं को लाभ अधिक है। कहा इसका हमेशा विरोध होगा और जल्द आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।