पैठाणी में उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने 2.48 करोड़ की लागत से बनने वाले टैक्सी स्टैंड का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पैठाणी में टैक्सी स्टैंड बनने से यहां लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत जीरी फीसदी ब्याज पर ऋण के चेक वितरित भी किए। साथ ही उज्वला गैस के कनेक्शन व आर्थिक सहायता के चेक भी ग्रामीणों को दिए गए।