" मेरा खून खौल उठता है ", रेप के मामलों को देख फूटा रकुल प्रीत का गुस्सा
रेप के बढ़ते मामले पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा - लोग मर रहे हैं। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और फिर ऐसे लोग भी हैं (जो ऐसे घिनोने काम कर रहे हैं। ) मुझे समझ नहीं आता कि क्या कहूं ? कभी कभी तो मेरे में ये प्रश्न उठने लगता है कि हमें इंसान कहा जाना चाहिए या नहीं ? " अखबार उठाकर देखती हूँ और रेप से जुड़ी खबरें पढ़ती हूँ तो खून खौल उठता है।