Read in App


• Sat, 21 Sep 2024 6:18 pm IST


"भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन" विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता , उत्तराखंड के छात्रों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा


भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (उत्तरी क्षेत्र) द्वारा "भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन" विषय पर एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड से सबसे अधिक भागीदारी रही, जिसमें 1,700 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। आईएचएम देहरादून में 60 टॉप रैंकर्स को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) डॉ. आर.के. सुमन ने प्रतिभागियों की भारत की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर के प्रति उनके ज्ञान और जुनून की सराहना की। डॉ. सुमन ने सभी शिक्षकों, मार्गदर्शकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसी पहल, जो युवा प्रतिभागियों में सीखने और खोज की भावना को प्रोत्साहित करती हैं, भविष्य में भी जारी रहेंगी। इसके अलावा, सभी छात्रों ने "देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024" मतदान में भी भाग लिया।