चमोली (थराली) : पहाड़ों में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन नशा तस्कर चरस, स्मैक और गांजा के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी क्रम में आज एक महिला तस्कर को थराली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला नशा तस्कर के कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद की गई है. थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर थराली पुलिस और एसओजी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में आज देवाल तिराहे पर वाहनों की तलाशी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया, तभी 810 ग्राम चरस के साथ 64 वर्षीय चंद्रा को गिरफ्तार किया गया. महिला तस्कर बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट की रहने वाली है. बरामद चरस की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निपटाने और ड्रग्स फ्री देवभूमि की कल्पना को साकार करने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि महिला तस्कर से भारी मात्रा में चरस बरामद करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.