हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मानो अब चोरों को पुलिस का भी डर नहीं रहा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चेन स्नेचिंग की ताजा तरीन घटना हरिद्वार में हुई है. बेखौफ लुटेरे ने जैसे महिला के गले से चेन छीनी उससे अपराधियों की मानसिकता का पता चल रहा है.हरिद्वार में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है. चेन स्नेचिंग की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. चेन स्नेचिंग का घटनाक्रम इतनी तेजी से हुई कि बुजुर्ग महिला कुछ भी नहीं समझ सकी, और लुटेरा उनके गले से चेन झपटकर पैदल ही भाग गया.