हल्द्वानी: बदहाल सड़कों को लेकर लोग लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बावजूद भी नैनीताल जिले की सड़कें ठीक करने के लिए प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. सड़कों को ठीक करने के लिए हल्द्वानी व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल तीन दिन से बुद्ध पार्क में धरना दे रहा है. जहां युवा व्यापारी सौरभ भट्ट भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार को जगाने के लिए संगीत का सहारा लिया है.बुद्ध पार्क स्थित धरना स्थल में संगीत के माध्यम से सरकार को जगाने का काम व्यापारी कर रहे हैं. जिससे बदहाल सड़कों को जिला प्रशासन और नगर निगम जल्द से ठीक कर सके. धरना स्थल पर भजन कीर्तन के साथ-साथ धरने पर बैठे व्यापारी सरकार को जगाने के लिए संगीत का सहारा ले रहे हैं. संगीत के माध्यम से सरकार को दोरंगी सरकार कहकर कोस रहे हैं. प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई के तत्वाधान में व्यापारियों ने बुद्ध पार्क में सौरभ भट्ट भूख हड़ताल पर बैठे हैं.जहां उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के साथ साथ पूरे जिले की सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. आलम यह की सड़कों पर बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन लोगों के जान जाने के बाद भी सरकार नहीं जाग रही है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठना मजबूरी है. उन्होंने कहा कि जब कोई वीआईपी यहां आता है तो उसके लिए सड़कें चकाचक करा दी जाती हैं. लेकिन नगर निगम क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है.