चंपावत-बाराकोट ब्लॉक के सुतेड़ा गांव के लोग सड़क पर डामरीकरण और सुतेड़ा से कांतेश्वर मंदिर तक सड़क की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की हालत ठीक करने के लिए प्रदर्शन किया। विधानसभा चुनाव से पहले सड़क न बनने पर चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। रविवार को सुतेड़ा के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर बैठक कर चर्चा की। ग्रामीणों ने सुतेड़ा में कच्ची सड़क पर डामरीकरण करने और प्रस्तावित सुतेड़ा से कांतेश्वर मंदिर तक रोड की कटिंग पूरी करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते ग्रामीणों ने चांचड़ी से सुतेड़ा के लिए करीब 500 मीटर कच्ची सड़क का कटान स्वयं किया है। बीते एक दशक से सुतेड़ा से कांतेश्वर तक सड़क बनाने की मांग जन प्रतिनिधियों से कर चुके हैं, लेकिन हर बार कोरे आश्वासन मिले। ग्रामीणों ने सड़क की मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। प्रदर्शन करने वालों में भाष्कर शर्मा, दिनेश सिंह, दीवान सिंह, लाल सिंह, आकाश सिंह, कमल किशोर, उमेश शर्मा, कमल शर्मा, राकेश सिंह, दयानंद शर्मा आदि थे।