पिछले कुछ हफ्तों से यह
अफवाह है कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस नित्या मेनन शादी कर रही हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल
पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन फैंस इस खबर का
जश्न मना रहे थे। अब एक्ट्रेस ने सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए
सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।
नित्या ने कहा,
'मेरी शादी नहीं हो रही
है। यह सिर्फ एक मनगढ़त कहानी है और कुछ भी नहीं। कोई प्लैनिंग नहीं! कोई पिक्चर
में नहीं है। यह किसी ऊब चुके व्यक्ति का एक क्लासिक है, जो सिर्फ एक लेख लिखना
चाहता है। और इसे मीडिया में बाकी सभी लोगों ने बिना किसी बैकग्राउंड चेक के उठा लिया।
तो वही हुआ। मेरी इसके लिए कोई योजना नहीं है!"
आगे वीडियो में
एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही और कहा कि वो हमेशा से एक्टिंग से
ब्रेक लेने वाली थीं और उन्हें रिकवर होने के लिए समय चाहिए। नित्या मेनन ने कहा,
"मैं जिस तरह की व्यक्ति
हूं,
मैं उसी तरह का अभिनेत्री हूं।"
नित्या मेनन ने वीडियो
को कैप्शन दिया, “बस
मैं बात कर रही हूं…तुमसे। नित्या अनफ़िल्टर्ड।" वीडियो को करीब दो लाख
लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं।
गौरतलब है कि अभिनेत्री
को आखिरी बार तमिल फिल्म साइको में देखा गया था। वह अगली बार विजय सेतुपति के साथ
एक फिल्म में दिखाई देंगी।