Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 6:28 pm IST

राजनीति

कर्नल कोठियाल बोले- उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए राज्य की राजनीति में आई है आप


आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी तिरंगा यात्रा का रानीखेत क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गनियाद्योली से लेकर रानीखेत बाजार और विजय चौक तक यात्रा निकाली। गांधी चौक पर हुई सभा में कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नव निर्माण के लिए ही आम आदमी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। कहा कि 20 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है। राष्ट्रीय दल बारी-बारी से जनता को छलते आए हैं। बोले जांबाज रेजीमेंट कुमाऊं रेजीमेंट के मुख्यालय पर आकर उनकी ताकत दोगुनी हो गई है। कर्नल कोठियाल सोमनाथ ग्राउंड विजय चौक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रोजगार गांरटी यात्रा का रथ रानीखेत बाजार से निकला। इस दौरान हुई सभा में उन्होंने कहा कि पहाड़ों से निरंतर पलायन बढ़ रहा है, रोजगार की कोई नीति नहीं है। आप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता उन्हें पांच हजार रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। लाखों लोग अब तक फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बनवा चुके हैं। उनकी अगवानी प्रदेश सदस्य अतुल जोशी, जगदीश जोशी, संगठन मंत्री संजीव जोशी, केंद्रीय प्रभारी शेखर चंद्र, भूपाल सिंह नेगी, प्रभु दयाल आदि ने की। उनके साथ सह प्रभारी राजीव चौधरी,  कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अमित रावत थे।