थल (पिथौरागढ़)। डॉ. बीरेंद्र सिंह जंगपांगी मिनी स्टेडियम में चल रहे शिवनगरी फुटबाल चैंपियंस ट्राॅफी के छठे दिन के मैच में नाचनी एफसी ने जेएमएस डीडीहाट को 2-1 से हराया।पहले हाफ के खेल के 25वें मिनट में नाचनी के ऋषभ ने पहला गोल किया। मध्यांतर के बाद 45वें मिनट में नाचनी के ही मोहित ने दूसरा गोल किया। खेल के 60वें मिनट में डीडीहाट के गौरव ने एक गोल किया। इस तरह डीडीहाट ने 2-1 से मैच जीत लिया।रेफरी पंकज रावत, लाइनमैन नीरज कुमार, संदीप कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि गंगा सिंह मेहता, दान सिंह बिष्ट, भूपेंद्र पांगती, कमलेश अल्मिया, कैलाश कार्की, सलीम अहमद, गुरुमुख पाल आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।