अल्मोड़ा शहर की मुख्य माल रोड जाखन देवी के पास खस्ताहाल है. सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों ओर व्यापारियों ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया और तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी. वहीं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तीन घंटे बाद आश्वासन मिलने पर लोगों ने धरना स्थगित कर दिया.
अल्मोड़ा की मुख्य सड़क खस्ताहाल: अल्मोड़ा शहर की मुख्य माल रोड शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक सीवर का कार्य होने के बाद से बदहाल है. सड़क को ठीक कर डामरीकरण करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा वासियों ने विनय किरोला, आदित्य पांडे और विनोद तिवारी के नेतृत्व में सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी समर्थन देने पहुंच गए