हरिद्वार। वैक्सीन की कमी और नियमित रूप से बनाए गए सेंटरों पर टीकाकरण नहीं होने से पिछले करीब 2 सप्ताह से परेशान चल रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में से 1230 लोगों को रविवार को टीका लगा दिया गया, जबकि अभी भी जिले में 115 केंद्र ऐसे हैं जहां वैक्सीन की डोज मुहैया न होने के कारण केंद्र बंद ही रहे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सोमवार से जिले में सरेशन साइट की संख्या को और बढ़ाया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके 45 प्लस के लोग बीते 11 दिनों से केंद्रों पर वैक्सीन न होने के कारण परेशान थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरिद्वार जिले को वैक्सीन मुहैया नहीं कराई गई थी। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए शनिवार को वैक्सीन की 15 हजार डोज 18+ के लोगों के लिए मुहैया करा दी गयी थी, जिसके बाद रविवार सुबह 10 बजे से जिले के 143 सेशन साइट में से जरूरी 28 सेशन साइट को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी। वैक्सीन की कमी को देखते हुए शुरुआत में सीमित संख्या रखते हुए, सेंटरों की आवश्यकता को देखते हुए 100 डोज मुहैया कराई गयीं।
सुबह से ही लोगों ने इन केंद्रों पर पहुंच वैक्सीन लगवाई। केंद्रों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। 28 सेशन साइट पर शाम 5 बजे तक 1 हजार 230 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।