पिथौरागढ़-भारी बारिश के कारण बूंदी और छियालेख में बंद पड़ी तवाघाट-लिपुलेख सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
सड़क बंद होने से व्यास घाटी के माइग्रेशन जाने वाले 50 से 60 परिवार अपने जानवरों के साथ बूंदी में फंसे थे। फंसे लोगों में से किसी ने रं कल्याण संस्था को बताया। संस्था ने शीघ्र ही इसकी सूचना एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और बीआरओ के अधिकारियों को दी। बीआरओ के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौसम साफ होते ही जेसीबी को मौके पर भेजकर सोमवार को सड़क खोल दी गई।