Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 4:17 pm IST


सोनगांव के लिए जल्द बनेगी सड़क


भीमताल। सोनगांव में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के मन की बात सुनी। ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जल्द गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा। इसके लिए वह सांसद समेत जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर सार्थक पहल करायेंगे। सोनगांव में सोलर लाइट लगाकर रोशन किया जायेगा। पेयजल से वंचित परिवारों को सरकारी पानी मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोनगांव भीमताल नगर से लगा हुआ है। इस क्षेत्र को पर्यटन से भी जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। यहां जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, प्रधान ललिता पलड़िया, बीडीसी सदस्य कमल जोशी, बीडीओ रमेश भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी केएस सामंत, मुकेश पलड़िया, रमेश पलड़िया, गिरीश पांडे, नेहा जोशी, नितेश बिष्ट, शंकर सुयाल, विक्रम पटवाल, प्रवीण पटवाल, भुवन भट्ट, माधवी बेलवाल, चम्पा बेलवाल, दुर्गा दत्त पलड़िया, पूरन भट्ट, उमेश पलड़िया आदि मौजूद रहे।