गांव शिवपुरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उनसे बचाव की जानकारी दी।
रविवार को गांव में आयोजित कार्यक्रम में परा विधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने बताया शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सेवाओं, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ सजग किया गया। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। वहां परा विधिक कार्यकर्ता जयप्रकाश, जीवन जोशी, गीता जोशी, बृजबाला शर्मा, शशि गुप्ता, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।
इधर, गदरपुर में सीएचसी की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने ग्राम मजराशिला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. विकास सचान व डॉ. रेखा ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। वहां सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव सरना, केएन जोशी, राधा मिगलानी, जसप्रीत सरना, आशा फैसिलिटेटर अंजू , लक्ष्मी रावत, मंजू नेगी, मुस्कान, कोमल, पूजा, सिया, दीपाली, आशीष, दीपांशु आदि थे।