DevBhoomi Insider Desk • Sat, 4 Dec 2021 11:14 am IST
आज पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
पीएम मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करेंगे. देहरादून दौरे पर पीएम मोदी प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां मकम्मल कर ली गई हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने जैसे वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी रैली कर देहरादून के इसी परेड ग्राउंड से चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का बड़ा एलान किया था। ठीक उसी तरह से इस बार भी पीएम मोदी देहरादून परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के लिए तकरीबन 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.