छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दौरान बीती शाम खेल मैदान में घायल एक खिलाड़ी की मौत हो गई है। घायल खिलाड़ी ने अस्पताल ले जाते समय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि, खेल के मैदान से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने में खराब सड़क के चलते साढ़े चार घंटे लग गए। इससे पहले ही रास्ते में खिलाड़ी की मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर BJP ने आयोजनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन पर FIR दर्ज कराने की मांग की है। हालांकि, सीएम बघेल भी राज्य की बदतर सड़कों को लेकर नाराजगी जता चुके हैं।
बताया जा रहा है कि, घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दूसरी टीम ने पटखनी दी तो खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार (35) घायल हो गया। वो सिर के बल गिरा और उसे गंभीर चोट आ गई। मौके पर फर्स्ट एड या कोई भी स्वास्थ्य व्यवस्था न होने पर उसे किसी तरह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन रायगढ़ जिला अस्पताल ले जाते समय सड़क खराब होने के चलते करीब 42 किमी की दूरी तय करने में एंबुलेंस को साढ़े चार घंटे लग गए। इस दौरान ठंडा राम ने तमनार पाली घाट मार्ग पर रास्ते में दम तोड़ दिया।