दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन हुआ, इसमें दिल्ली के 360 गांवों के किसान विरोध जताने पहुंचे. अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान पिछले 40 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों की प्रमुख मांगों में ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी, फसल नष्ट होने पर 50 हजार तक का मुआवजा और सिंचाई के लिए बिजली की दरों में सब्सिडी मिलने के साथ साथ अन्य भी मांगें हैं.