Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 6:14 pm IST

राजनीति

डोईवाला सीट पर बीजेपी में असमंजस, पार्टी कार्यालय पर सौरभ थपलियाल का शक्ति प्रदर्शन


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का आखिरी दिन 28 जनवरी 2022 को शाम 5 बजे तक का है. वहीं, नॉमिनेशन में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है, लेकिन भाजपा की तरफ से डोईवाला विधानसभा पर प्रत्याशी को लेकर के स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. एक तरफ चर्चा की बीजेपी से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को डोईवाला से उतारा जा सकता है. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ थपलियाल को लेकर भी पिछले कई दिनों से अटकलें तेज है. वहीं, लगातार हो रही कयासबाजी के बीच डोईवाला से सौरभ थपलियाल कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे. और जोरदार तरीके से अपनी बात को रखते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से डोईवाला में युवा प्रत्याशी को उतारा गया है और भाजपा भी यहां पर युवा प्रत्याशी पर भरोसा करें.