Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 3:36 pm IST


सचिवालय रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में UKSSSC की विशेष अपील खारिज


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की विशेष अपील को खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश को सही ठहराया है. एकलपीठ ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की मेरिट में रहे अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सत्यापन व साक्षात्कार में शामिल करने के निर्देश आयोग को दिए थे. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाईकोर्ट की एकलपीठ द्वारा 23 अप्रैल 2023 के आदेश को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में चुनौती दी थी. आयोग के अनुसार पेपर लीक होने के कारण विवादित सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल किच्छा निवासी नीरज जोशी भी संदिग्ध थे. यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी. नीरज जोशी बाद में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की मेरिट में थे. लेकिन आयोग ने उन्हें प्रमाण पत्र सत्यापन व साक्षात्कार के लिये इसलिये नहीं बुलाया कि सचिवालय भर्ती परीक्षा में वे संदिग्ध थे.