हरिद्वार। एसएसपी ने नववर्ष पर होने वाले आयोजनों के दौरान कोविड के दृष्टिगत सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन कराने सहित सुरक्षा के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन कराने सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले बाजारों आदि महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर बम डिस्पोजल व डॉग स्वायड की टीम को साथ लेकर लगातार सघन चेकिंग, तलाशी अभियान चलाने सहित सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार गश्त करने तथा अपराध एवं आतंकवादी, साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुये समुचित पुलिस प्रबन्ध करने, छोटी से छोटी घटना पर तत्काल सघन चैकिंग, तलाशी की कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बार्डरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने, सभी बैरियर्स पर समुचित पुलिस बल की तैनाती, होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, ढाबों आदि में चेकिंग करने के साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर विस्तृत पूछताछ करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
धार्मिक स्थलों हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर, बीएचईएल, आईआईटी रूडकी, पिरान कलियर, आदि स्थानों पर एसओपी मानक के अनुसार सम्बन्धित संस्थानों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने, होटल बेंकट हाॅल में सीसीटीवी लगाया जाना सुनिश्चित करने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर रोक लगाने, नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, सड़क दुघर्टनाओं पर रोक लगाने के लिए नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निदेश दिए।