Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड ब्रेकिंग: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी


पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हम आगे आपको इस हादसे का वीडियो भी दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल से देहरादून लौटते वक्त स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी कार सड़क पर ही पलट गई। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से देहरादून की तरफ जा रहे थे। उनके साथ उनका स्टाफ भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ यूसीएफ चेयरमैन मातबर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत के अलावा उनका स्टाफ मौजूद था। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारी आपसे अपील है कि सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलें।