आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमांत मुख्यालय रानीखेत के तत्वावधान में बल की साइकिल रैली शुरू हो गई है। 17 सदस्यीय दल 8 दिनों में दिल्ली राजघाट तक 600 किमी का सफर तय करेगा।शुक्रवार को 11वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में क्षेत्रीय लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने दल को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सांसद टम्टा ने कहा कि एसएसबी हमेशा से ही सीमांत के लोगों के साथ परिवार की तरह रहती है। धारचूला से लगी नेपाल सीमा पर चौकसी के साथ बल बीएडीपी के माध्यम से देश के विकास को गति देने का काम भी कर रहा है। वाहिनी के सेनानी महेंद्र प्रताप ने बताया कि डीडीहाट से दिल्ली तक आयोजित होने वाली इस साइकिल रैली में एसएसबी की 6 वाहनियों के 17 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं। दल का नेतृत्व उप सेनानी डा. मुश्ताक अहमद मल्ला कर रहे हैं। रैली के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय बाजार में स्कूली बच्चों ने दल का स्वागत किया। वहीं, मिर्थी में दान सिंह बोरा के नेतृत्व में दल का स्वागत किया गया। इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सत्याल, ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल, उप सेनानी बांके बिहारी, प्रणव शुक्ला, संजीव कुमार, नवनीत गिल, दीपक चंद, भीम मलिक आदि मौजूद रहे।