Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 4:00 am IST

नेशनल

सिधिंया ने राज्यों को दिया ये लुभावना ऑफर, गिनाए एटीएफ वैट कम करने के फायदे


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यों से अपील करते हुए एटीएफ वैट कम करने को कहा है। सिधिंया ने राज्यों को लालच भी दिया है। 

सिंधिया ने राजधानी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि, 12 राज्यों ने दूरदर्शिता दिखाते हुए कई महीने पहले एटीएफ पर वैट कम कर दिया था।

इसलिए उनके राज्यों में उड़ानों की संख्या बढ़ गई है। वहीं सिधिंया ने आठ राज्यों के बीच पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब से टियर- II, टियर- III शहरों में एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट कम करने की बात कही। 

सिधिंया ने कहा कि, मैं आपसे विनम्रता से एटीएफ पर वैट कम करने का आग्रह करता हूं। मैं आपसे अपने राज्यों में हवाई जहाज की कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा करता हूं। इस मुद्दे पर 12 राज्यों ने दूरदर्शिता दिखाते हुए कई महीने पहले एटीएफ पर वैट कम कर दिया था। उन्होंने बताया कि, हवाई जहाज वहीं जाएंगे जहां कच्चा माल सस्ता होगा और एटीएफ एयरलाइन क्षेत्र की कुल लागत का 45-50 प्रतिशत के बीच बनता है।