Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 12:04 pm IST


रविग्राम में हेलीपैड निर्माण का जनता ने किया विरोध


चमोली-रविग्राम में खेल मैदान की जगह हेलीपैड निर्माण का स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। रविवार को मैदान में हुई स्थानीय लोगों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने एक सप्ताह में भूमि को खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद लोगों ने इस संबंध में एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन सौंपा। जोशीमठ-नीती हाईवे पर रविग्राम में स्थित खेल मैदान को सरकार हेलीपैड के रूप में विकसित करना चाहती है। सरकार ने यह भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के नाम हस्तांतरित भी कर दी है। इसकी सूचना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। रविवार को खेल मैदान में हुई बैठक में लोगों ने कहा कि हेलीपैड बनाने के लिए कई अन्य जगह हैं। रविग्राम में सिर्फ खेल स्टेडियम ही बनना चाहिए और जल्द से जल्द भूमि को खेल विभाग को हस्तांतरित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका सभासद समीर डिमरी, अमित सती, विक्रम भुजवाण, अंशुल, वीरेंद्र सिंह नेगी, संजय डिमरी, हर्षवर्द्धन भट्ट, हरीश डिमरी, महेंद्र नंबूरी, सौरभ राणा, ललित, आशुतोष सेमवाल, हिमांशु कनवासी और सावन नौटियाल आदि मौजूद थे।