Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 8:00 am IST


अब दिव्यांग और बुजुर्ग उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा राशन


देहरादून : अब बुजुर्ग और दिव्यांग एवं असहाय व्यक्ति को सरकारी राशन के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा। शपथ पत्र देकर घर बैठे दूसरे व्यक्ति से राशन मंगवा सकते हैं। डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी का कहना है जिले में सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, दिव्यांग राशन कार्डधारक हैं जो सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। विभाग की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि उन्हें घर बैठे राशन मिल सके।