Read in App


• Thu, 17 Dec 2020 9:28 pm IST


केबीसी में करोड़पति बनाने का झांसा देकर ठगे 12 करोड़ रुपये


देहरादून। व्हाट्सएप कॉल से “कौंन बनेगा करोड़पति” में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने छह साल के भीतर करीब 12 करोड़ से ज्यादा की ठगी की बात कबूल की है। गैंग के तार भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई और श्रीलंका तक जुड़े हैं। उत्तराखंड एसटीएफ(स्पेशल टास्क फ़ोर्स) को कुछ दिन पहले दून निवासी सेना के हवलदार ने तहरीर दी कि उनके व्हाट्सएप नम्बर पर कॉल आई कि उनकी कौंन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी लगी है। इसके लिए पंजीकरण, टैक्स समेत अन्य खर्चे एडवांस में जमा कराने को कहा। झांसे में आये हवलदार ने ठगों के कहे अनुसार करीब सात लाख रुपये अलग अलग बैकं खातों में जमा करा दिए। मामले हवलदार ने असलियत जानी तो फर्जीवाड़े की आशंका लगी। एसटीएफ ने मामले को पंजीकरण करते हुए जांच शुरू की। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल को जांच दी गई। जांच में पाया गया कि ठगों ने न केवल दून के हवलदार बल्कि देशभर में सैकड़ों लोगों से इसी प्रकार ठगी की है।