चंपावत: पिछले 13 सितंबर को आई आपदा के चलते टनकपुर चंपावत मार्ग स्वाला के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ी से आ रहा मलबा सड़क खोलने में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहा है. इसी बीच डीएम नवनीत पांडे ने एनएच के चीफ इंजीनियर के साथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.
डीएम नवनीत पांडे ने कार्यों का किया निरीक्षण: डीएम नवनीत पांडे ने निरीक्षण के दौरान स्वाला किलोमीटर 106.300 में बनाए जा रहे रैंप निर्माण और एंकरिंग कार्य की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली, जिस पर एनएच के मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया कि उक्त स्थान पर रैंप निर्माण और एंकरिंग निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. साथ ही विभाग द्वारा मार्ग को खोले जाने के लिए लगातार कार्य कराए जा रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्रता से कार्य करते हुए मार्ग को खोला जाए.