हरिद्वार : पति को मौत के घाट उतारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला दबा दिया। अपने मंसूबे में फेल होने पर आरोपी फरार हो गया। बहादराबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पत्नी का गांव के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग है। कई बार युवक को पत्नी के साथ बातचीत करते हुए देख वह युवक को हिदायत दे चुका है। लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना। आरोप है कि शुक्रवार की रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सोते समय उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। लेकिन शोर मचाने पर वह किसी तरह बच गया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लेकिन युवक दीवार कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी व युवक अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।