इस साल जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर संशय की स्थिति है. कोई कह रहा है कि इस साल जन्माष्टमी आज यानी 18 अगस्त को है तो कह रहा है कि 19 अगस्त को लेकिन सही तारीख और मुहूर्त को लेकर लोग कंफ्यूज है। तो चलिए हम आपको सही तारीख और मुहूर्त बताते है ।
पंचांग के अनुसार 18 अगस्त 2022 गुरुवार रात 09 बजकर 21 मिनट से अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी. 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर अष्टमी तिथि का समापन होगा. कृष्ण का जन्म रात में हुआ था इस कारण कई लोग 18 अगस्त को व्रत रख कान्हा का जन्मोत्सव मनाएंगे. गृहस्थजन 18 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं. वहीं उदया तिथि अनुसार वैष्णव संप्रदाय यानी कि साधु संत 19 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव मनाएंगे.