मसूरी। समाजसेवी मनीष गौनियाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मसूरी विधानसभा के क्यारा छरमौली गांव पहुँचे। क्यारा छरमौली गांव में उन्होंने क्षेत्रवासियों से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली- पानी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बताया गया कि आज तक विधायक गणेश जोशी ने यहां कभी ध्यान नहीं दिया । यही नहीं यहां एक रोड़ का उद्घाटन कर दिया गया, जो रोड आज तक वहां बनी ही नहीं थी। ग्रामीणों ने कहा कि गाँव मे स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल है। क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याएं भी है। लेकिन पिछले 9 सालो से क्षेत्रीय विधायक ने कोई भी सुद नही ली है क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र मे मसूरी विधायक सिर्फ राजनीति कर रहे है । क्यारा से मात्र 12 किलोमीटर धनोल्टी लेकिन सडक आज तक रोड नही बन पाई है । नेटवर्क की बड़ी समस्या है। गाँव राज्य गठन के बाद आजतक भी विकास की राह देख रहे है। गौनियाल ने कहा जब मैंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्या को उजागर किया तो उसके दूसरे ही दिन गणेश जोशी वहां पहुंच गए। मनीष गौनियाल ने कहा मेरा तो खाली एक उद्देश्य है मसूरी विधानसभा का विकास करना और महिलाओं को सशक्त करना युवाओं को रोजगार दिलाना और हर समस्या का समाधान करना मेरे एकमात्र संकल्प यही है। मनीष गोनियाल ने कहा कि विधायक गणेश जोशी जी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं विनाश का काम किया है। इमोशनल ब्लैकमेल कर कर जनता को गुमराह करते रहे हैं। जनता 2022 में जवाब देने के लिए तैयार बैठी है ।
रिपोर्ट- सतीश कुमार