पंचतत्व में विलीन हुए कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास, बागेश्वर के सरयू घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. चंदन रामदास का अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू संगम पर किया गया. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी. सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित भारी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के नेता शामिल रहे.बता दें बीते रोज हार्ट अटैक के कारण बागेश्वर जिला अस्पताल में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया था. जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर के बाद सीएम धामी तुरंत ही बागेश्वर रवाना हो गये थे. सीएम धामी आज कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.