देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के फाइनल नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से प्रदीप टम्टा का नाम फाइनल किया गया है.गौर हो कि बीती 2 मार्च को बीजेपी उत्तराखंड के तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. जिसमें टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया तो अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट से अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट को फिर से टिकट दिया है. ऐसे में बीजेपी ने इस बार इन तीनों सीटों पर कोई बदलाव नहीं किया. यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जो प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंचे, उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन कांग्रेस ने दो सीटों पर बदलाव किए हैं.