पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. सीएम चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट के अलावा भदौड़ से भी चुनावी मैदान में होंगे. इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर तंज़ किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है?"