सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिह्न के मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल किया है।
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की गई है। कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब में चुनाव आयोग ने शिंदे खेमे को चुनाव चिह्न आवंटित करने के अपने फैसले को सही ठहराया।
आयोग ने कहा कि, ये एक सुविचारित आदेश था। इसमें उद्धव खेमे की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों को भी सुना और समझा गया है। चुनाव आयोग का ये भी कहना है कि, उसने अपने अधिकारों के दायरे में रहकर ये आदेश दिया था।