Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:04 pm IST


केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी गंदगी से यात्री हुए परेशान


केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी गंदगी फैली हुई है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को केदारनाथ पैदल मार्ग में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग में चारों ओर गंदगी फैली होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं.जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वे यात्रा मार्ग में सुलभ इंटरनेशनल की व्यवस्थाओं से खासी नाराज हैं, जब उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग का भ्रमण किया, तो जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी, जबकि घोड़े-खच्चरों को शवों को मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो घोड़े-खच्चर यात्रा के दौरान मर रहे हैं, उनका दाह संस्कार होना चाहिए, जबकि यात्रा मार्ग में गंदगी का जल्द समाधान किया जाए.