कांग्रेस ने सीएम तीरथ सिंह रावत से की आपदा पीड़ितों को 10-10 लाख देने की अपील
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बुधवार को सीएम रावत से देवप्रयाग की घटना से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा पीड़ितों को जल्द से जल्द 10-10 लाख रूपए दिए जाएँ। इसके अलावा उन्होंने चकराता विधानसभा में कोविड के इलाज संबंधी चीजों, चारधाम से प्रभावित व्यवसायियों की मदद, होटल- ढाबों के बिजली-पानी के बिल को माफ़ करने की बात कही है।