Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Dec 2024 5:41 pm IST


औली से ज्योतिर्मठ जा रहा सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान घायल


औली से ज्योतिर्मठ की ओर आ रहा सेना का वाहन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया। औली से चार किमी पहले वाहन पाले में रपटने से सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सेना के दो जवानों को हल्की चोट आई है। सेना के द्वारा वाहन को निकलने का प्रयास किया जा रहा। कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि सेना का छोटा वाहन था जो औली मोटर मार्ग पर रपट गया था, लिखित में कोई सूचना नहीं मिली है।