भाजपा की संगठन पर्व की जिला कार्यशाला में 10 से 20 नवंबर तक चलने वाले बूथ समितियों के चुनाव को लेकर जानकारी दी गई। कहा कि सक्रिय सदस्यता का चरण पूरा हो चुका है। इसके बाद बूथ समितियों का गठन किया जाएगा। बताया कि हर बूथ में 11 सदस्यत टीम का गठन किया जाएगा। सोमवार को आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला का प्रदेश मंत्री और जिले के चुनाव प्रभारी आदित्य चौहान ने दी प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता बनने का कार्य पूरा हो चुका है। अब 5 से 10 नवंबर तक मंडलों की कार्यशाला होगी। जिसमें बूथ समितियों के गठन की जानकारी दी जाएगी। जबकि 10 से 20 नवंबर तक बूथ समितियों का गठन का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों के गठन और कार्यशाला की जिम्मेदारी दी गई है, वह तय समय पर अपना कार्य पूरा करें। जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि मंगलवार को सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 11 लोगों की कमेटी गठित होनी है। साथ ही प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो-दो सक्रिय सदस्य बनाएं हैं। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक मेहरबान सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला, भिलंगना की प्रमुख बसुमति घणाता, जिला महामंत्री उदय रावत, रोशन रतूड़ी, गिरीश बंठवाण, शीशराम थपलियाल, हर्षमणी सेमवाल, सोहन लाल खंडेवाल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, परमवीर पंवार, गोविंद रावत आदि मौजूद थे।