Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Aug 2023 11:32 am IST


बच्चे की गंदी Handwritting बन रही है नंबर कटने का कारण ? ऐसे लाएं लेख में सुधार


बच्चा पढ़ने में कितना भी होशियार क्यों न हो, कई बार गंदी हैंडराइटिंग उसके कम अंक लाने की वजह बन जाती है। ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों की खराब हैंडराइटिंग की वजह से परेशान रहते हैं। अगर आपकी परेशानी की वजह भी यही है तो इन आसान पेरेंटिग टिप्स को आजमाकर आप अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।   
बच्चों की राइटिंग सुधारने के उपाय :

अच्छे राइटिंग टूल्स का इस्तेमाल- बच्चे की लिखावट सुधारने क लिए सबसे पहले उसके पास एक अच्छे राइटिंग टूल्स को होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में बच्चे की राइटिंग सुधारने के लिए उसे अच्छी ग्रिप वाली पेंसिल या पेन खरीदकर दें।

अक्षरों की समझ करवाएं- बच्चों को अक्षरों की समझ करवाने के लिए उन्हें शुरुआत से ही बहुत सावधानी के साथ पढ़ाएं। पहले, एक-एक करके सभी अक्षर लिखना सिखाएं। उसके बाद उन अक्षरों को दूसरों के साथ जोड़कर लिखना सिखाएं। ऐसा करते समय जल्दबाजी न करें। 

बच्चों में डाले लिखने की आदत- हैंडराइटिंग सुंदर और साफ बनाने के लिए बच्चों को शुरुआत से ही लिखने की आदत डालें। बच्चों से रोजाना एक पेज हिंदी और अंग्रेजी की राइटिंग का जरूर करवाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे उसकी लिखावट में सुधार हो जाएगा।

स्टडी टेबल की ऊंचाई चेक करें- बच्चों की राइटिंग में सुधार करने के लिए उसके स्टडी टेबल का चुनाव ध्यान से करें। बच्चों को उतना ऊंचा स्टडी टेबल पढ़ने या लिखने के लिए देना चाहिए, जिसमें कुर्सी पर बैठने के बाद टेबल पर कोहनी रखकर आसानी से लिखा जा सके। 

परेशानी समझें- बच्चे की लिखावट में सुधार के लिए अपनाई गई तमाम कोशिशों  के बाद भी अगर कोई फर्क नजर नहीं आ रहा, तो पेरेंट्स को इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे बच्चे का पोस्चर, पेंसिल को सही से न पकड़ना, कोई स्वास्थ्य स्थिति जैसे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर हो सकता है। यह एक व्यवहार संबंधी विकार है, जिसमें ध्यान की कमी और अत्यधिक सक्रियता होती है, जिसके कारण बच्चे में गुस्सा व जिद जैसी समस्या भी दिखती है।