Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 2:16 pm IST


पांच ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार


उत्तरकाशी-थाना कोतवाली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने मनेरा बाईपास तिराहे के पास से एक युवक को 5.37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिले में एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस की ओर से नशा कारोबार के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार रात पुलिस लाइन के सामने मनेरा बाईपास तिराहे पर चेकिंग अभियान में अखिलेश भट्ट (33) निवासी बग्यालगांव पाटा के पास से स्मैक बरामद की गई। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कमल कुमार, कांस्टेबल नीरज रावत, कांस्टेबल उत्तम पुंडीर, एसओजी के कांस्टेबल काशीष भट्ट शामिल रहे।