Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 4:08 pm IST


मसूरी में सड़क का आधा हिस्सा धंसा,पुलिस कर्मचारी तैनात


आज सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया। इस कारण आवाजाही बाधित हो गई थी। सड़क का एक हिस्सा धंसने के बाद मलबा और पत्थर सड़क नीचे एक मकान में जा गिरे। जिससे मकान को भी नुकसान पहुंचा है। हालाकिं विभाग की टीम ने सड़क किनारे सुरक्षा के लिए पत्थर लगाकर यातायात को सुचारू किया गया है। सड़क पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क पर सुरक्षा के साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।